-
Sunny Deol Dharmendra Hema Malini: धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) और दूसरी का नाम हेमा मालिनी है (Hema Malini)। सनी देओल (Sunny Deol) प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बेटे हैं। पिता की दूसरी शादी के सालों बाद तक सनी ने हेमा मालिनी से बात नहीं की थी। सनी देओल की मां ने अपनी बिखरी शादी के लिए हमेशा हेमा मालिनी को जिम्मेदार बताया।
-
धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया। इस कारण धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने पहले इस्लाम धर्म कबूल किया फिर शादी की।
-
इस शादी के विरोध में प्रकाश कौर ही नहीं उनके बच्चे भी थे।
-
प्रकाश कौर ने हेमा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया।
-
जहां सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने हमेशा हेमा मालिनी को ही अपनी बिखरी शादी के लिए दोषी माना वहीं हेमा मालिनी ने हमेशा कहा कि उन्होंने उनका घर नहीं तोड़ा।
-
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था- मैंने धरम जी से शादी जरूर की थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इस शादी से किसी को भी दुख पहुंचे। उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी अपनी जिंदगी में मेरा दखल महसूस नहीं किया। मैंने धर्मेंद्र को शादी के बाद भी कभी अपने पहले परिवार से अलग नहीं किया।
-
धर्मेंद्र की पहली पत्नी की बेटियां फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन हेमा मालिनी से हुई उनकी बेटी ईशा देओल फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया तो धर्मेंद्र को ये रास नहीं आया। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-could-become-dharmendra-second-wife-only-after-fathers-death/1758115/ ">हेमा मालिनी के पिता ने जीते जी ड्रीमगर्ल को धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी नहीं दिया था बनने, मौत के बाद दोनों ने पढ़ा था निकाह </a> )
-
Photos: Social Media
